मधेपुरा, फरवरी 8 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2021 के शिक्षा शास्त्र से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कोर्स वर्क में अब तक नामांकन नहीं हुआ है। जबकि अन्य विषयों के अभ्यर्थियों का कोर्स वर्क पूरा होकर उसकी परीक्षा भी हो गई। इतना ही नहीं उन छात्रों का डीआरसी ( डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल) और पीजीआरसी (पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल) से भी अनुमोदन हो चुका है। इन छात्रों का शोध कार्य भी चल रहा है। शिक्षा शास्त्र विभाग के पैट 2021 उत्तीर्ण छात्रों को शोध करने का मौका नहीं मिलने से शिक्षा शास्त्र विभाग के अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन की शिथिलता का खामियाजा यहां के शिक्षा शास्त्र से जुड़े छात्रों को भुगतना पर रहा है। विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र...