मधेपुरा, जुलाई 2 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी तेज कर दी गई है। विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 29 और 30 अगस्त को नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए। विभागाध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य रसायन शास्त्र के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, हरित प्रौद्योगिकी, सतत विकास और अनुसंधान की उभरती संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना है। ...