भागलपुर, अक्टूबर 31 -- मधेपुरा, निज संवाददाता। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मेलन विधान सभा चुनाव की समाप्ति के बाद होगा। सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए आयोजन समिति विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों के शिक्षकों से संपर्क कर रहे हैं। संघ के महासचिव प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि संघ का पांचवां सम्मेलन भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़ में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके प्रभाव विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दस शिक्षकों पर एक प्रतिनिधि सभी कॉ...