मधेपुरा, अगस्त 20 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बीसीए के विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीसीए सेकंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर एवं सिक्स सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा तिथि, परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बीसीए सेकंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर एवं सिक्स्थ सेमेस्टर जून 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होगी। यह परीक्षा एक सितम्बर को समाप्त होगी।उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी। फर्स्ट सीटिंग सुबह 10 बजे से एक बजे तक एवं सेकंड सीटिंग दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। विश्वविद्यालय स्तर पर बनाया गया एकमात्र परीक्षा केन्द्र: बीएनएमयू में बीस...