मधेपुरा, जनवरी 17 -- मधेपुरा संवाद सूत्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है। परिषद के राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख सौरभ यादव ने कहा कि कोशी जैसे पिछले इलाके में इस प्रकार से माइग्रेशन और मूल प्रमाण पत्र की फीस चार-चार गुना बढ़ा देना कहीं से भी उचित नहीं है। कोशी जैसे पिछड़े इलाके के छात्र पहले तो विश्वविद्यालय आने के लिए आर्थिक संकट से जूझते हैं। कई छात्र तो खराब आर्थिक स्थिति होने की वजह से विश्वविद्यालय आ भी नहीं पाते हैं। ऐसे में जहां माइग्रेशन शुल्क पहले Rs. 250 थी उसे बढ़ाकर अब Rs.600 कर दिया गया और जहां पहले Rs.200 मूल प्रमाण पत्र का शुल्क था उसे Rs. 600 कर दिया गया। यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। प्रांत एसएफएस प्रमुख आमोद आनंद ने...