मधेपुरा, फरवरी 13 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय सहित जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। बुधवार को सदर एसडीएम संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने कुलपति प्रो. बीएस झा से उनके कर्यालय में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता की। बाद में कुलपति के साथ एसडीएम और एएसपी ने दीक्षांत स्थल और आसपास का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे व्यवस्था किंजनकारी लेते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर किसी तरह का व्यवधान न हो इसका ख्याल रखना है। कुलपति ...