मधेपुरा, फरवरी 11 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली के लिए आवेदन लिया गया था। आवेदन लेने के छह महीने बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने से आवेदकों में नाराजगी व्याप्त है। विश्वविद्यालय ने पीजी विभाग और कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली की घोषणा कर आवेदन लिया गया था। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश के साथ ही आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला गया था। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए करीब छह महीने पहले ही आवेदन किया गया था। विभिन्न विषयों में करीब चार सौ सीटों के लिए गेस्ट टीचर की बहाली होनी है। आवेदन लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अब कागजातों की जांच प्रक्र...