मधेपुरा, जुलाई 22 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में लंबे इंतजार के बाद अतिथि सहायक प्राध्यापकों (गेस्ट टीचर) की बहाली जल्द होने की संभावना बढ़ गई है। कुलपति प्रो. बीएस झा के निर्देश कुलसचिव ने आवेदित अभ्यर्थियों का प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दिया है। जारी सूची में कहा गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदकों की अंतरिम सूची जारी की जा रही है। जारी सूची में अगर कोई शिकायत हो तो अभ्यर्थी अपनी शिकायतें 25 जुलाई तक शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रार को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन के समय मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को आवंटित अंक बदल सकते हैं। बीएन एम य...