मधेपुरा, अगस्त 14 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली के लिए पहले चरण की इंटरव्यू प्रक्रिया बुधवार को सम्पन्न हुई। पहले चरण में नौ विषयों में इंटरव्यू प्रक्रिया हुई। शेष 17 विषयों के लिए पेपर वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी गई है। कुलपति प्रो. बीएस झा के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि गेस्ट टीचर की बहाली के लिए शेष विषयों के पेपर वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए अलग अलग तिथि घोषित कर दी गई है। कुलसचिव द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दूसरे चरण में 19 विषयों का इंटरव्यू होने की जानकारी दी है। पेपर वेरिफिकेशन और इंटरव्यू 18, 19, 20, 21, 22 और 23 अगस्त को होगी। कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकु...