मधेपुरा, नवम्बर 18 -- मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट अनुमोदन तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सीनेट की प्रस्तावित बैठक से पूर्व विभिन्न निकायों और समितियों की बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई। कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी निकायों की बैठकें निर्धारित तिथियों पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि 19 नवंबर को एकेडमिक काउंसिल की बैठक विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। बैठक में शैक्षणिक सत्र, पाठ्यक्रम, नए कार्यक्रमों से संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। अनुमोदन, वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक 20 नवंबर को होगी। इसी दिन दोपहर में वित्त समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष के बजट से संबंधित दस्तावेजों पर विस्तृत चर...