मधेपुरा, दिसम्बर 10 -- मधेपुरा निज संवाददाता बीएनएमयू में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वर्कशॉप की तैयारी तेज कर दी गई है। वर्कशॉप में बिहार, केरल, उड़ीसा, झारखंड, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागी शामिल होंगे। वर्कशॉप आयोजन समिति के प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अनुवांशिकी के क्षेत्र में कौशल विकास से कार्यशाला संबंधित तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में आयोजित वर्कशॉप नई शिक्षा नीति (2020-22) के दिशा निर्देश के आलोक में छात्रों में राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास के लिए आयोजित होगा। यह वर्कशॉप स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग एवं बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू कर्नाटका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वर्कशॉप 15 से 17 दिसंबर ...