मधेपुरा, अगस्त 18 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर स्थित जुबली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैदान किया गया। प्रॉक्टर एकादश बनाम एफओ एकादश के बीच हुए इस मैत्री मैच का उद्घाटन कुलपति प्रो. बीएस झा ने बैटिंग करके और कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बॉलिंग करके किया। उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षकों और कर्मियों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर करने के उद्देश्य इस मैत्री मैच का आयोजन किया गया। एफओ एकादश के कप्तान डॉ. सुनील कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर...