मधेपुरा, अगस्त 19 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता के लिए अब इस महीने दो विधाओं में प्रतियोगिता होगी। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा कैलेंडर के अनुसार 20 और 21 अगस्त को आर एम कॉलेज सहरसा में महिला और पुरुष वर्ग का बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगा। जबकि 27 अगस्त को यू वी के कॉलेज करामा में पुरुष और महिलाओं का मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दिनों कॉलेजों में प्रतियोगिता की तैयारी तेज कर दी गई है। आर एम कॉलेज सहरसा में 20 और 21 अगस्त को आयोजित होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया है। प्रधानाचार्य डॉ. गुलरेज रोशन रहमान ने बताया कि प्रतियोगिता की तै...