मधेपुरा, नवम्बर 6 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर अलग- अलग विधानसभा सीट के लिए ईवीएम डिस्पैच सेंटर से बुधवार को मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को मतदान सामग्री एवं ईवीएम के साथ रवाना किया गया। 6 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम जमा करने के लिए विधानसभा वार रिसीविंग सेंटर बनाया गया है। आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा के लिए बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस परीक्षा भवन के प्रथम तल और डेटा सेंटर को ईवीएम रिसीविंग सेंटर बनाया गया है। वहीं सिंहेश्वर और मधेपुरा विधानसभा के लिए बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस के परीक्षा भवन के द्वितीय तल और परीक्षा भवन के प्रथम तल को ईवीएम रिसीविंग सेंटर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...