सहरसा, जून 25 -- महिषी एक संवाददाता । मंगलवार को बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर, राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय सहरसाक पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरूण कुमार खां एवं बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय के यूनिपोर्टल सेल के पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने मां उग्रतारा की पूजा अर्चना किया। मंदिर न्यास समिति के सेवायत सदस्य सुन्दर कांत झा द्वारा कराए गए पूजा के बाद उन्होंने इस स्थल की महत्ता के बारे में विस्तार से जाना। पूजा के बाद मंदिर न्यास समिति के सचिव केशव चौधरी एवं अक्षय चौधरी ने आगन्तुकों को मिथिला संस्कृति के अनुसार पाग, चादर व स्मृति चिन्ह के रूप में माता का चित्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त कुलपति सहित अन्य अधिकारी महिषी स्थित भारती मंडन धाम एवं बनगांव स्थित बाब...