सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय दो दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 19 दिसंबर को एमएलटी महाविद्यालय सहरसा स्थित मनोविनोदशाला में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रॉक्टर डॉ इम्तियाज़ अंजूम, उपनिदेशक, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद, बीएनएमयू डॉ जैनेंद्र कुमार तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ सुमन कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बिजली प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से हुई। स्वागत भाषण डॉ मयंक भार्गव ने दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में नाट्यशास्त्र को पंचम वेद की संज्ञा दी गई है और इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतिथियों का सम्मान डॉ हर्...