मधेपुरा, फरवरी 24 -- मधेपुरा निज प्रतिनिध बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव और सीनेट सदस्यों का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। बीएनएमयू में छह साल से छात्र संघ और करीब आठ साल से सीनेट का चुनाव नहीं हुआ है। दिनों चुनाव को लेकर छात्र और शिक्षक वर्षों से मांग करते आ रहे हैं। विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर चुनाव संबंधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद छात्रों में उम्मीद जगी थी लेकिन एक बार फिर समय पर चुनाव संपन्न होने की संभावना नहीं दिख रही है। क्योंकि अब तक प्रारूप मतदाता सूची के भी प्रकाशन नहीं हो पाया है। जबकि विश्वविद्यालय ने 23 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित करने की बात कही थी। बीएनएमयू में छह साल बाद छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्रों की आवाज मुखर होकर नहीं उठ रही है। सीनेट की बजट बैठ...