लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतेन्दु नाट्य अकादमी में अब रंगमंच में अब पीएचडी करना भी संभव होगा। शनिवार को अकादमी के अध्ययन मण्डल की हुई बैठक में संस्थान में पीएचडी पाठ्यक्रम शुरु करने के साथ ही कई अकादमिक प्रस्तावों पर मुहर लगी। अकादमी निदेशक बिपिन कुमार की अध्यक्षता में हुई अध्ययन मंडल की बैठक में बीएनए के पाठ्यक्रम को विस्तारित करने पर खास मंथन किया गया। बिपिन कुमार ने बताया कि अकादमी में रंगमंच पढ़ने वाले छात्रों को विश्व रंगमंच से परिचित कराया जा सके, इसको देखते हुए अकादमी पाठ्यक्रम को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए विश्व स्तरीय रंगमंच से जुड़ा शिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अध्ययन मंडल में पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने का बीज भी पड़ा। अध्ययन मंडल में शामिल सभी विशेषज्ञों ने सहमति दर्...