भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के 15 केंद्रों पर बुधवार को बीएड नामांकन के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 8578 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 7799 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 779 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन पूरे बिहार में नोडल विवि ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा द्वारा आयोजित किया गया था। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिन्होंने कई चरणों में परीक्षार्थियों को सुरक्षा जांच के बाद जाने के लिए दिया। टीएमबीयू के कुलसचिव और परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए लिए जैमर के साथ सीसीटीवी लगाया गया था। इसके ...