नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 सितंबर से ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल ukentrance.samarth.edu.in पर लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 14 सितंबर को प्रस्तावित है। विवि प्रशासन ने परीक्षार्थियों को समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और उसमें दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को समर्थ पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आईडी एवं पासवर्ड भरने के बाद 'डाउनलोड एडमिट कार्ड विकल्प चुनकर प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है। कुविवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोज...