सुल्तानपुर, जून 2 -- उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के दो पालियों की 11 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 5399 परीक्षार्थियों में से पहली पाली में 4931 और दूसरी पाली में 4930 परीक्षार्थी हुए शामिल सुलतानपुर,संवाददाता उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों की 11 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 5399 परीक्षार्थियों में से पहली पाली में 4931 और दूसरी पाली में 4930 परीक्षार्थी शामिल हुए। 469 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। पहली पाली में 468 और दूसरी पाली में 469 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में सुलतानपुर और अमेठी जिले के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों ने मोर्चा सम्भाला था। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा झांसी बुंदेलखण्ड वि...