आरा, मई 28 -- -परीक्षा में 6129 परीक्षार्थी हुए शामिल, 742 रहे अनुपस्थित -निर्धारित समय के बाद केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश -छात्र-छात्राओं के लिए बनाये गये थे अलग-अलग केंद्र आरा। निज प्रतिनिधि राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए बुधवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित की गयी। एक पाली में ली गयी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही। मालूम हो कि दो वर्षीय बीएड कोर्स सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा भोजपुर में 15 केंद्रों पर ली गई। इन केंद्रों पर 6871 परीक्षार्थी शामिल होने थे। इनमें 89 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 6129 परीक्षार्थी हुए शामिल हुए, जबकि 742 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह साढ़े आठ बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हुआ। साढ़े दस बजे तक इंट्री मिली। इसके ...