वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शनिवार को सुबह 9 बजे से बनारस के 73 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शनिवार की सुबह परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचेंगे। प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा। काशी विद्यापीठ की कुलसचिव और परीक्षा की नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि वाराणसी जनपद में परीक्षा दो पालियों में पूर्वाह्न 9 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित है। परीक्षा में कुल 35,186 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर 146 पर्यवेक्षक, 73 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 37 केंद्र प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। इधर काशी विद्यापीठ में मानविकी संकाय, समाज विज्ञान संकाय, वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र संकाय और शिक्...