आरा, जून 11 -- -टॉप टेन में आरा की एक छात्रा अदिति कुमारी सोनी भी शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार एडमिशन के लिए काउंसलिंग तीन चरणों में आयोजित की जायेगी। वहीं पांच अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बिहार बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 16 जून से शुरू हो जाएगा। दो वर्षीय बीएड कोर्स सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पांच हजार 979 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। टॉप टेन में आरा की एक छात्रा अदिति कुमारी सोनी भी शामिल है। इसे कुल 108 अंक मिले हैं। मालूम हो कि सफल अभ्यर्थियों का दाखिला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों ...