इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कार्यरत जो शिक्षक बीएड योग्यताधारी हैं, उन्हें ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ेगा। इटावा में बेसिक शिक्षा विभाग के 1447 विद्यालयों में लगभग 300 बीएड योग्यताधारी शिक्षक हैं, जिन्हें अब ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय में दायर एक रिट पर जो आदेश जारी किया गया है। उसके अनुपालन में अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स करना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 25 नवंबर को जारी आदेश में बीएड योग्यता धारी सहायक अध्यापकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस से 6 माह का...