नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने वाले बीएड योग्य शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा संस्थान ने प्राथमिक शिक्षक शिक्षा में छह महीने के ब्रिज सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जिन शिक्षकों ने अब तक इस अनिवार्य कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया था, उन्हें अब एक और मौका मिल गया है। यह फैसला उन हजारों शिक्षकों के लिए अहम माना जा रहा है, जिनकी नौकरी और भविष्य इस पाठ्यक्रम से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।अब 19 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन एनआईओएस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पीटीई ब्रिज सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन करने की संशोधित अंतिम तिथि अब 19 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक और योग्य शिक्षक इस अवधि के भीतर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह कोर्स खास तौर ...