पाकुड़, अगस्त 19 -- पाकुड़। केकेएम कॉलेज में बीएड विभाग एवं बीएड कॉलेज के चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) की अंतिम सेमेस्टर परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गया है। यह परीक्षा छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है। परीक्षा का आयोजन केकेएम कॉलेज के परीक्षा विभाग द्वारा आशीष कुमार एवं उनकी टीम के नेतृत्व में किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन आर्ट्स विभाग भवन, केकेएम कॉलेज में किया जा रहा है। जहां समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पहले दिन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से परीक्षा संपन्न हुआ। परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीलम, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार दास, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. महबुब आलम एवं अन्य सम्मानित शिक्षकगण ने सभी परीक्षार्थियों को अप...