पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।बीएड विभाग दर्शन साह महाविद्यालय कटिहार व फॉरबिसगंज महाविद्यालय फारबिसगंज अररिया बीएड विभाग में हुई नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बीएड विभागों में हुई नियुक्ति की जांच करवाने को लेकर जांच समिति बनाया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने वर्ष 2019 में बीएड विभाग में हुई नियुक्ति की जांच के लिए जांच समिति बनाया है, जो नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर तहकीकात करेगी और जांच रिपोर्ट पूर्णिया विश्वविद्यालय को सौंपेगी। बीएड प्राध्यापकों की नियुक्ति पर सवाल उठाए जाने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय में जांच की कवायद शुरू हो रही है। जल्द ही बीएड विभाग में नियुक्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों के नियुक्ति की प्रक्रिया की जांच क...