पटना, अगस्त 28 -- राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में बीएड योग्यता के साथ कार्यरत शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण ब्रिज कोर्स आयोजित किया जाना है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक कदम उठाते हुए पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र लिखा है। निदेशक ने पत्र में जिले के सभी ऐसे शिक्षकों की विस्तृत सूची तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि ब्रिज कोर्स के लिए सूची एनआईओएस को उपलब्ध कराई जा सके। सूची उन्हीं शिक्षकों की मांगी गई है जिनकी नियुक्ति 11 अगस्त 2023 की तारीख से पहले हुई है। यह सूची छह महीने के विशेष ब्रिज कोर्स के लिए शिक्षकों का चयन करने के उद्देश्य से मांगी गई है। इस कोर्स का प्रमुख लक्ष्य बीएड धारक शिक्षकों को प्राथमिक स्तर की शिक्षण पद्धतियों में प्रशिक्षित और निपुण बनाना है। चूंकि प्राथमिक कक्षाओं ...