बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को छह महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 11 अगस्त 23 से पूर्व नियुक्त ऐसे शिक्षकों की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पत्र में डीईओ ने कहा कि भारत सरकार के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग के पत्र व सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पारित न्यायादेश के आलोक में छह महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाना है। डीईओ की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को एक फॉर्म भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें 11 अगस्त 23 से पूर्व नियुक्त व वर्तमान में कार्यरत बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों की विवरणी उपलब्ध कराने को कहा गया है। मांगी गई सूचनाओं में स्कूल का नाम, शिक्षक का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, आधार ...