बेगुसराय, नवम्बर 30 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में 11 अगस्त 2023 से पूर्व नियुक्त व वर्तमान में कार्यरत बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकां को छह माह का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा। इस बाबत डीईओ की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पोर्टल जारी किया गया है। पंजीकरण के लिए यूडायस कोड अनिवार्य है। पाठ्यक्रम पंजीकरण व प्रवेश शुल्क के रूप में 25 हजार रुपए जमा करना होगा। प्रत्येक ऑनलाइन लेनदेन के लिए 70 रुपए लिया जाएगा। इसके अलावा बीएड प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र, संबंधित विद्यालय प्रधान की ओर से प्रमाणित स्व घोषणा प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट फोटो लगेगा। कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति 28 जून 2018 व 11 अगस्त 2023 के बीच वैध योग्यता के रूप में बीएड के आधार पर की गई ...