मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो वर्षीय बीएड में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अफसर प्रो. अशोक मेहता ने कहा कि 16 से 29 जून तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। इसके अंतर्गत उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स के साथ सीईटी-बीएड-2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन करेंगे तथा काउंसिलिंग से संबंधित कोटिवार, सामान्य 1000 रुपये, पिछड़ा वर्ग 750 रुपये एवं अनुसूचित जाति/महिला 500 रुपये ऑनलाइन जमा करेंगे और कॉलेज का चयन करेंगे। अभ्यर्थी कम-से-कम तीन और अधिक से अधिक नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से यह ध्यान रखना है कि काउंसिलिंग के लिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन होगा। बीआरएबीयू में कॉलेजों की संख्या 57 और कुल सीटों की संख्या 6...