मेरठ, जुलाई 6 -- चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश एवं परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने कुलाधिपति को भेजी शिकायत में अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों के प्रवेश एवं परीक्षा में बड़े घोटाले की आशंका जताई है। अंकित अधाना ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करने और निष्पक्ष जांच की अपील की है। अंकित के अनुसार बीएड में पहले भी बड़ी गड़बड़ी हुई है और इसमें विवि प्रशासन के कुछ लोग भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...