मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया। यह 18 नवंबर तक चलेगा। चार वर्षीय बीएड में 3732 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। दाखिले के लिए 20 नवंबर को छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जायेगा। छात्रों को सीट कंफर्म करने के लिए 21 से 25 नवंबर के बीच तीन हजार रुपये जमा करने होंगे। 26 से 28 नवंबर तक दाखिले के लिए काउंसिलिंग होगी। 400 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा। चार वर्षीय बीएड के बीआरएबीयू में ही चार कॉलेज हैं। बीएड के अलावा बीआरएबीयू में पीजी सेकेंड सेमेस्टर का भी परीक्षा फॉर्म शुक्रवार से भराना शुरू हो गया। फॉर्म 17 नवंबर तक भरा जायेगा। उसके बाद परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...