जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड, बीपीएड और एमएड समेत अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसकी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षाएं 11 बजे से दो बजे के बीच कराई जाएंगी। इसके अलावा एलएलबी सेकंड ईयर थर्ड सेमेस्टर और तृतीय वर्ष एवं एलएलएम फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 11 दिसंबर से शुरू होगी। बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर की चार और थर्ड सेमेस्टर की पांच दिसंबर तथा पांचवें सेमेस्टर की छह दिसंबर से शुरू होंगी। बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 11 दिसंबर तथा थर्ड सेमेस्टर की 12 दिसंबर को होगी। पांचवें सेमेस्टर की 13 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी...