चंदौली, नवम्बर 26 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बीएड के प्रशिक्षणरत छात्राओं को बेहतर शिक्षा और शिक्षण कार्य के लिए बुधवार को खंडवारी इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षण कार्य से जुड़े उत्तम शिक्षण की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशिक्षुओं के शिक्षण के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलती है। प्रशिक्षण प्राप्त करके शिक्षक इस देश के भविष्य का मार्गदर्शन करता है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में प्रबंधक डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती व माँ खंडवारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षुओं ने अनेक सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सिंह कैलाशी, डॉ नवनी...