धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीएड व डीएलएड कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक में गुरुवार को डीसी आदित्य रंजन ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षुओं को ई विद्यावाहिनी एप/पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। धनबाद के 15 बीएड/डीएलएड कॉलेजों के प्राचार्यों संग डीसी ने बैठक की। प्रशिक्षुओं को चार सप्ताह का अभ्यास पाठ सरकारी स्कूलों में करना है। डीसी ने कहा कि हाजिरी भी बायोमीट्रिक से बनानी होगा। प्रशिक्षुओं को विद्यालय आवंटन शिक्षक-छात्र अनुपात एवं दूरी के आधार पर करें। उन्होंने पारदर्शिता रखकर विद्यालय आवंटन करने का निर्देश दिया। मौके पर डीईओ अभिषेक झा, डीएसई आयुष कुमार आदि मौजूद थे। - इन कॉलेजों के प्रतिनिधि भी थे मौजूद अल इकरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोविंदपुर, कुमार बीएड कॉलेज बाघमारा, रवि महतो स्मारक प्रशिक्षण महाविद्यालय महुदा, ...