शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज शाहजहांपुर के बीएड प्रशिक्षुओं ने इंटर्नशिप के दौरान सोमवार को निष्प्रयोज्य सामग्री से नववर्ष कार्ड निर्माण कर उनकी प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। प्रशिक्षुओं ने पुराने शादी कार्ड और घर में उपलब्ध बेकार सामग्री का उपयोग कर आकर्षक नववर्ष कार्ड तैयार किए। गुणवत्ता और नवाचार के आधार पर रूपाली त्रिपाठी को प्रथम, अनुशिका प्रजापति, अंशी यादव व सैयद फारूज़ अली को द्वितीय तथा अभिलाषा सागर, सोनाली शर्मा और रेखा देवी को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता और प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधानाचार्य अमीर सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...