गिरडीह, फरवरी 24 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद के करमाटांड़ के के एन बक्शी कॉलेज के बीएड प्रशिक्षणार्थियों का पांच दिवसीय गांव सर्वे का कार्य शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं ने हाड़ोडीह, करमाटांड़, बसनबारी, फुरसोडीह एवं मानसिंगडीह गांव का सर्वे किया। सर्वे का मुख्य उद्देश्य ग्रमीणों के रहन सहन का स्तर, शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य का स्तर, आर्थिक स्तर एंव साक्षरता का पता करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह, उपप्राचार्य विनोद कुमार सुमन, पवन कुमार सुमन, नूतन शर्मा, निलेश लकड़ा, डॉ राजेश रविदास, गौतम कुमार गुप्ता, रीना साव, डॉ संतोष कुमार यादव, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण में रागिनी कुमारी, नारायण कोल, जयप्रकाश कुमार, शंकर पंडित, राकेश कुमार, बुंदो सिंह, प्रशिक्षणार्थियों में ममता कुमारी, दीपक कुमार...