गाजीपुर, मई 22 -- गाजीपुर। जनपद में एक जून को बीएड प्रवेश परीक्षा परीक्षा करायी जाएगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से जारी निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसमें करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसके लिए लगभग 30 केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने बताया कि शहर में स्थित विद्यालयों में व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। जल्द ही विद्यालयों का चयन करते हुए केंद्र बनाने के लिए सूची तैयार कर विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए पूरी तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...