अलीगढ़, जून 18 -- बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट में अलीगढ़ मनीष ने हासिल किया 9वां रैंक - मालवीय पुस्तकालय के सिविल सर्विस मार्गदर्शिका से निशुल्क की तैयारी - 400 में 323.66 अंक हासिल कर पाया नौवां रैंक, गांधीनगर निवासी हैं मनीष फोटो अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें अलीगढ़ के मनीष मिश्रा ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। मनीष ने 400 अंक में 323.66 अंक हासिल कर यह रैंक हासिल की है। अलीगढ़ के मनीष मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी किसी निजी संस्थान से न कर अलीगढ़ के मालवीय पुस्तकालय में संचालित सिविल सर्विस मार्गदर्शिका से पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि वह इस संस्थान ने वर्ष 2023 से तैयारी कर रहे थे। इस तैयारी ...