दरभंगा, मई 28 -- दरभंगा। राज्य के निजी व सरकारी बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसके साथ ही शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए भी प्रवेश परीक्षा ली गई। स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. एके मेहता ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे हैं। प्रो. मेहता ने कहा कि आंसर-की गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। परीक्षाफल 10 जून को संभावित है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए कुल एक लाख 31 हजार 629 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 78 हजार 997 महिलाएं, 52 हजार 414 पुरुष व तीन थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल थे। दो वर्षीय बीएड के लिए परीक्षा में 71 हजार 329 महिला एवं 47 हजार 300 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए। शिक्षा शास्त्री के 218 में 182 (83.49) अभ्यर्थी परीक्षा ...