धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता (जेसीईसीईबी) झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीएड, एमएड व बीपीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्यभर के सरकारी, प्राइवेट समेत अन्य बीएड कॉलेजों के लिए 10,697 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा में 2.75 मार्क्स लानेवाले को सीट मिली है। एसटी कैटेगरी के उक्त विद्यार्थी का सीएमएल रैंक 45006 है। धनबाद-बोकारो के 26 बीएड कॉलेजों में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। जेसीईसीईबी के निर्देशानुसार चयनित छात्र-छात्राओं को आवंटित कॉलेजों में कागजात सत्यापन समेत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। शनिवार को सूची जारी होने के बाद दर्जनों छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेजों में पहुंचे। कॉलेजों से छात्र-छात्राओं ने जानकारी मा...