अमरोहा, जून 2 -- रविवार को जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए। पहली पाली की परीक्षा में 2269 पंजीकृत में से 1951 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 318 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1958 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 311 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल दोनों पालियों में 86. 14 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उपयोग किया गया। प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक और एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।...