मिर्जापुर, जून 22 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बीएड प्रवेश परीक्षा में यूपी में पहला रैंक प्राप्त करने पर भाकियू ने सूरज पटेल के घर पर पहुंच कर स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर बधाई दी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह एव जिला पंचायत सदस्य सुषमा पटेल ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी। सिद्धनाथ सिंह ने सूरज पटेल के घर तक आने जाने के लिए रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया। कहा कि अगल बगल के लोग अपने खेत से चार- चार फीट जमीन दे दे। तब आने जाने के लिए चकरोड बनवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भाकियू जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, चौधरी जयपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, शेखर सिंह, प्रदीप सिंह, चौधरी विजय पाल सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...