मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए जून में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को 30 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क आवेदन का विकल्प मिलेगा। इसके बाद एक से पांच मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन होंगे। छह से नौ मई तक आवेदन में संशोधन किए जा सकेंगे। 25 मई से प्रवेश पत्र लाइव होने की उम्मीद है। प्रदेश स्तर पर एक जून को यह प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। यूपी में इस साल 3.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। ------- पीजीटी में बीएड की बाध्यता से रुझान बदलने की उम्मीद प्राइमरी स्कूलों से बीएड के बाहर होने के बाद से कॉलेजों में छात्रों का ग्राफ लगातार गिरता रहा। लेकिन सत्र 2025 के लिए जारी आवेदन प्रक्रिया में छात्रों की बढ़ोतरी का रुझान है। क...