मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। सोमवार को डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने सभी केंद्राधीक्षकों, केंद्रीय प्रेक्षक और बीआरएबीयू के नोडल अफसर प्रो. टीके डे के साथ बैठक कर 28 मई को होने वाली इस परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में डीडीसी ने कहा गया कि परीक्षार्थियों को आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी के बिना परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को 10:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। दिव्यांग छात्रों को 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। डी...