जमशेदपुर, जुलाई 6 -- झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसमें अजीत कुमार पंडित ने टॉप किया है, जबकि आदित्यपुर के उमेश इनक्लेव निवासी अंकिता अग्रवाल को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अंकिता अग्रवाल की शादी जनवरी 2025 में ही हुई है। अंकिता ने बताया कि उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है और फाइनेंस स्पेशलाइजेशन था, लेकिन बच्चो को पढ़ाने में हमेशा से रुचि रही है, इसलिए अभी बीएड करने का निर्णय लिया। अंकिता में बताया कि हमेशा पढ़ाने में रुचि रही है। जब मैंने स्लम एरिया में बच्चों को पढ़ाया तो महसूस हुआ कि शिक्षा से किसी की ज़िंदगी बदली जा सकती है। तभी से तय किया कि मुझे टीचर बनना है। 11 मई 2024 को ली गई थी परीक्षा बीएड प्रवेश परीक्षा 11...