लातेहार, अगस्त 9 -- लातेहार संवाददाता। जेसीईसीईबी बीएड, एमएड और बीपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का परिणाम प्रवेश परीक्षा के ढाई माह बाद भी नहीं जारी हो सका है। यह परीक्षा 11 मई 2025 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। लेकिन परिणाम में देरी के कारण हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-27 में बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए उत्साहित छात्र अब निराशा और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। इस देरी से न केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि काउंसलिंग और नामांकन प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। छात्र प्रतिभा गुप्ता, सुप्रिया, रोशन, संदीप ने कहा हमने इतनी मेहनत से परीक्षा दी, लेकिन परिणाम का इंतजार हमें मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। नामांकन में देरी से हमारा एक साल बर्बाद हो सकता है।...