मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा की तारीख बढ़ाई जायेगी। तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, परीक्षा विभाग की तरफ से इसकी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। बीएड की प्रवेश परीक्षा 28 मई को है और पार्ट टू की परीक्षा भी उसी दिन पड़ रही है। सेंटर आपस में मिल जाने से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। उधर, बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए विवि में तैयारी तेज हो गई है। राजभवन के अधिकारियों ने बुधवार को नोडल अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक की और परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिये। गुरुवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा के नोडल प्रो. टीके डे बैठक करेंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में 29 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 19 छात्राओं के लिए और 10 छात्रों के ...